खेरागढ के गांव नगला कमला की निवासी छात्रा दसवीं में पढती है। उसे मंगलवार को 95 फीसद जली हालत में एसएन इमरजेेंसी में भर्ती किया गया था। सुबह छात्रा कमरे में सो रही थी, पडोसी युवक पहुंचा, जो उससे दोस्ती करना चाहता था और छात्रा ने इन्कार कर दिया था। वह अपने साथ मिटटी की कैन लेकर आया था, मिटटी का तेल डालने के बाद छात्रा को आग लगा दी। छात्रा की चीख सुनकर परिजन पहुंचे, वह आग की लपटों में घिरी हुई थी और युवक घर से भाग रहा था। उसे परिजन एसएन लेकर पहुंचे, उसकी गंभीर हालत थी और बुधवार सुबह छात्रा ने दम तोड दिया।
घर में छात्रा को कर लिया था कैद
आरोपी युवक नरेंद्र पडोस में ही रहता है, वह छात्रा से दोगुनी उम्र का है और छात्रा उसे चाचा कहती थी। मगर, वह छात्रा पर बुरी नजर रखता था। सोमवार को उसने छात्रा को अपने घर के कमरे में कैद कर लिया और दोस्ती के लिए दबाव बनाने लगा, इसका छात्रा ने विरोध कर दिया। शोर होने पर उसके परिजन और गांव के लोग आ गए। कमरे को खुलवाने के बाद छात्रा को बाहर निकाला गया। गांव में पंचायत हुई, इस क्रत्य के लिए नरेंद्र को छात्रा के हाथों से जूतों से पिटवाया गया। इससे वह बौखला गया और कुछ देर बाद ही बंदूक लेकर छात्रा के घर पर पहुंच गया और लडने लगा। गांवा वालों ने उसे रोका, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश है, वही आरोपी युवक पफरार हो गया है। पुलिस उसकी छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment