आगरालीक्स ..आगरा का ग्लोबल हार्ट इंस्टीट्यूट आल इंडिया क्रिटिकल केयर हास्पिटल रैंकिंग सर्वे 2023 में टॉप 20 में शामिल। कार्डियोलाजिस्ट डॉ. सुवीर गुप्ता अपनी टीम के साथ हार्ट अटैक के मरीजों की बचा रहे जान।
आल इंडिया क्रिटिकल केयर हास्पिटल रैंकिंग सर्वे 2023 जारी किया गया है। इसमें नेशनल सिंगल स्पेशियलिटी रैकिंग में ग्लोबल हार्ट इंस्टीट्यूट, शांति मधुवन प्लाजा की 20 वीं रैंक है। हॉस्पिटल के निदेशक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुवीर गुप्ता के अनुसार, हास्पिटल में हार्ट अटैक के मरीज आते हैं, इनकी जान बचाना चुनौती होता है, इस चुनौती का सामना करते हुए मरीजों की जान बचाते हैं। मरीजों का ही भरोसा है कि हमें देश भर के हास्पिटलों की रैकिंग में 16 वां स्थान मिला है।
टीम वर्क से बचाई जा रही मरीजों की जान
यह उपलब्धि हमारे डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की अविश्वसनीय टीम के समर्पण के बिना संभव नहीं होती जो सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। ग्लोबल हार्ट इंस्टीट्यूट में, हम अत्याधुनिक सुविधाएं, अत्याधुनिक तकनीक और व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करके अपने रोगियों और उनके परिवारों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। इयह सम्मान हमें गंभीर देखभाल सेवाओं में स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रेरित करती है।