Gold and silver prices soften after shining in the bullion market on Karva Chauth
आगरालीक्स… सोना औऱ चांदी ने करवा चौथ पर सर्राफा बाजार में चमक बिखेरी। आज दोनों मूल्यवान धातुओं में मामूली गिरावट का रुख रहा। जानिये आज के रेट।
सर्राफा बाजार के यह रहे भाव
सर्राफा बाजार में आज 999 प्रतिशत शुद्धता का सोना 50,763 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था। वहीं 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 56,710 पर थी। सोने में 106 रुपये और चांदी में 376 रुपये की कमी आई है।
वायदा बाजार भी रहा नरम
वायदा बाजार में शुक्रवार दोपहर को सोना 50,700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 56,683 रुपये प्रति किलो पर थी।
ज्वैलरी के 14 अक्टूबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5076 रुपये प्रति ग्राम।
22 कैरेट 4954 रुपये प्रति ग्राम।
20 कैरेट 4518 रुपये प्रति ग्राम।
18 कैरेट 4112 रुपये प्रति ग्राम।
14 कैरेट 3274 रुपये प्रति ग्राम।
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।