आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतों में नरमी। आज सरकार ने आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज जारी की, जिसमें है निवेश का बेहतर मौका।
सर्राफा बाजार में आज हुए भाव कम
सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना सस्ता होकर 6182 रुपये पर आ गया। शुक्रवार को यह 62,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। इसी प्रकार 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 73,674 रुपये पर है।
वायदा बाजार में तेजी का रुख
वायदा बाजार में सोना चांदी पर तेजी का रुख है। आज दोपहर तक सोना 64,055 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 74,615 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में सोने का भाव यह
दूसरी ओर सरकार ने आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज जारी की, इसमें छूट के साथ दस ग्राम सोना 61,490 रुपये का होगा। एक ग्राम सोना 6,199 रुपये का होगा। सरकार इस सोने पर निवेश पर सालाना 2.50 प्रतिशत का सालाना फिक्स ब्याज देती है।