आगरालीक्स(09th September 2021 Agra news)… सोना और चांदी के दाम आज काफी नीचे आ गए हैं. जानिए आज के भाव.
सोना गुरुवार को 47 हजार रुपये से नीचे आ गया है। चांदी के रेट भी गिरे हैं। वायदा बाजार में सोने के भाव की आज भी गिरावट के साथ शुरूआत हुई। सोना आज सुबह 46,938 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला, जो दोपहर तक गिरकर 46,915 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया।

चांदी का नरम रुख
चांदी भी आज नरम रुख में रही। सुबह चांदी 64,001 रुपये प्रति किलो पर खुली, जो गिरावट के साथ दोपहर तक 63,754 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
ज्वैलरी पर पड़ा असर
वायदा बाजार में सोने की कीमतों में कमी का असर ज्वैलरी पर भी पड़ा है। बाजार में ज्वैलरी के रेट इस प्रकार रहे।
22 कैरेट 4,588 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3,823 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3,032 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।