इंटरनेट फोटो
आईसीआईसीआई बैंक की संजय प्लेस स्थित शाखा में गोल्ड लोन के लिए लाखों का चूना लगाया गया। आशंका है कि गोल्ड लोन के नाम पर गिरोह सक्रिय है और उसके द्वारा बडा फर्जीवाडा किया गया है। इसमें बैंक से संपर्क कर गोल्ड लोन लेने के लिए ग्राहकों को भेजा गया, दलालों ने सेटिंग करने के बाद ग्राहकों के नकली और मिलावटी सोने के आभूषण पर गोल्ड लोन दिलवा दिया। इन लोगों ने पौने दो से पौने तीन लाख तक के लोन लिए हैं। सभी की रकम जोड़ने पर कुल लोन 25 लाख से अधिक बताया गया है।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
गोल्ड लोन फर्जीवाडे के खुलासे से बैंक अधिकारियों के होश उडे हुए हैं, बैंक के क्लस्टर मैनेजर अभय कुमार शुक्ला ने थाना हरीपर्वत में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। कश्मीरी बाजार के वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, श्रीनगर कालोनी एत्माद्दौला के पंकज कुमार व समोध कुमार, प्रकाश नगर नुनिहाई के लकी कुशवाहा, प्रकाश नगर ओमनगर गोगाजी के करतार सिंह, नुनिहाई की विमलेश, मनोहरपुर रहनकला दलेल नगर के भूरी सिंह, कुबेरपुर के फिरोज, श्रीनगर कालोनी नरायच की शालू शर्मा, छलेसर चौगान की ऊषा कुमारी, चंदामी प्रकाश नगर कुबेरपुर की मुन्नी शर्मा, रेलवे कालोनी टूंडला के नीरज कुमार, कच्चा टूंडला के नीरज कुमार और न्यू स्टेशन कालोनी के नीरज को आरोपी बनाया गया है।
गोल्ड वैल्युअर पर भी मुकदमा
गोल्ड लोन फर्जीवाडे में गोल्ड वैल्यूअर सुनील कुमार वर्मा पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। गोल्ड लोन के लिए बैंक में आने वाले आभूषणों की वैल्यु इनके द्वारा ही निर्धारित की जाती थी, ऐसे में नकली और मिलावटी सोने के आभूषणा की वैल्यु असली सोने के आभूषणों की लगाने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस इस प्रकरण से जुडे अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Leave a comment