Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Gold rate down Rs 50000, Silver rate Rs 60000 #agra
आगरालीक्स.. आगरा में सोने-चांदी में निवेश का बेहतर मौका, सोना पचास हजार से नीचे, चांदी भी लुढ़की।
आगरा में सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों आज तेज गिरावट का रुख रहा। सोने-चांदी में निवेश का आप मन बना रहे हैं तो यह बेहतर मौका हो सकता है। सोने के भाव 50 हजार रुपये से नीचे चले गए, जबकि चांदी भी 60 हजार रुपये से नीचे आ गई। दोपहर तीन बजे तक सोना 49938 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 59,221 हजार रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर पहुंच गई थी।
वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो थोडी देर बाद ही नीचे गिरकर 49,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी सुबह 60,311 रुपये पर खुला और इसके बाद साठ हजार से नीचे आ गया।
छह हजार तक सोना सस्ता
पिछले माह की रिकार्ड ऊंचाई से सोने के दाम करीब छह हजार रुपये प्रति दस ग्राम नीचे हैं। सात अगस्त को एमसीएक्स पर सोने के दाम 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए थे। इसके बाद अब सोने के भाव पचास हजार रुपये के आसपास बने हुए हैं। चांदी के दामों में काफी गिरावट आई है। लोगों का कहना है कि यह समय सोने-चांदी में निवेश का बेहतर मौका है। नवरात्र के समय दोनों धातुओं की कीमतों में उछाल आ सकता है।