आगरालीक्स… यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के तनाव को देखते हुए अच्छी पहल। परीक्षार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए हेल्पडेस्क शुरू की।
हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर कर सकते हैं संपर्क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों में परीक्षाओं के तनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए मनोविज्ञानशाला ने हेल्पडेस्क शुरू की गई है। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
इस तरह मदद करेगी हेल्पलाइन
संस्थान की निदेशक ऊषा चंद्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा से डर रहे हों। उन पर अच्छे अंक प्राप्त करने का दबाव हो। गणित, अंग्रेजी या अन्य विषयों में टेक्निकल नाम आदि याद करने में परेशानी हो रही हो तो उनकी मदद इस टोल फ्री नंबर से हो सकेगी।
अभिभावक भी कर सकते हैं फोन
अभिभावक या विद्यार्थी इसलिए भी फोन कर सकते हैं कि परीक्षा के समय कितना पढ़ें, कैसे समय सारिणी तैयार करें, आत्म विश्वास कैसे बढ़ाएं, चिंता से बाहर आने के लिए क्या करें।