आगरालीक्स…आगरा के शहीद स्मारक पर टिकट लगाने का था फैसला. अब बैकफुट पर आया एडीए…ये लिया गया निर्णय
आगरा के संजय प्लेस स्थित एडीए द्वारा निर्मित शहीद स्मारक पर टिकट लगाने का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद आगरा विकास प्राधिकरण ने बैकफुट पर आकर यह निर्णय लिया है. बता दें कि आगरा में एडीए द्वारा विकसित सुभाष पार्क, शाहजहां पार्क और जोनल पार्क की तर्ज पर शहीद स्मारक पार्क में एडीए प्रवेश के लिए 20 रुपये की टिकट लगाने जा रहा था. 15 अप्रैल से शहीद स्मारक में प्रवेश पर टिकट लगनी थी, इसके लिए एडीए ने तीन अप्रैल तक लोगों से आपत्ति भी मांगी थी. लेकिन आज की मीटिंग के बाद फिलहाल एडीए ने शहीद स्मारक पर टिकट न लगाने का फैसला किया है.

शहीदों की याद में बना है शहीद स्मारक
आगरा में शहीद स्मारक पार्क शहीदों की याद में बनाया गया है, जिस जगह पर संजय प्लेस है वहां कभी जेल हुआ करती थी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आंग्रेजों में जेल में कैद किया था. अब शहीद स्मारक में लाइब्रेरी है और उसके चारों तरफ उद्यान है.
दिन भर रहती है शहीद स्मारक में चहलकदमी
अभी तक शहीद स्मारक में टिकट नहीं है, यहां दिन भर चहलकदमी रहती है. संजय प्लेस में रह रहे लोग सुबह सुबह शहीद स्मारक में टहलने जाते हैं. इसके साथ ही संजय प्लेस सरकारी और निजी कार्यालयों में काम कराने पहुंच रहे लोग शहीद स्मारक में बैठते हैं.