आगरालीक्स…(20 October 2021 Agra News) त्योहार से पहले बड़ी खुशी. आगरा में अब देर रात तक खुल सकती हैं दुकानें. सरकार ने ये नियम भी किया पूरी तरह से खत्म…
कोरोना कफ्र्यू अब पूरी तरह से समाप्त
दिवाली जैसे त्योहार से पहले लोगों और दुकानदारों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी नाइट कफ्र्यू को अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि अभी तक रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लागू था, लेकिन बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा टीम 9 के साथ की गई बैठक में इसको समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना केस कम होने के कारण सरकार द्वारा लगातार लोगों को राहत दी जा रही है.

अब नहीं होगी कोई परेशानी
कोरोना को लेकर पूरी तरह से छूट मिलने के बाद अब फेस्टिव सीजन में खरीदारी करने में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा अब दुकानदार देर रात तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं. बता दें कि आगरा के व्यापारी लगातार सरकार से देर रात तक दुकानें खोलने की मांग कर रहे थे, उनका मानना है कि कई ग्राहकों कोरात के समय ही टाइम मिलता है.