आगरालीक्स…अच्छी खबर, आगरा के शाहदरा से नुनिहाई रूट पर चलेगी बसें. 25 साल बाद फिर से शुरू हो हुई आम लोगों के लिए बस सेवा
आगरा के शाहदरा से नुनिहाई रूट के लिए फिर से बस सेवा शुरू की गई है. यह बस सेवा 25 साल बाद फिर से इस रूट पर आम लोगों के लिए शुरू की गई है. मेयर हेमलता दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर इस बस सेवा का शुभारंभ किया. इस रूट पर बस सर्विस शुरू होने से लोगों और खासकर फैक्ट्री आदि में काम करने वाले कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि इस रूट पर बस सर्विस 25 साल से बंद है. यहां पर सवारियों के लिए सिर्फ आटो का ही साधन था.
बता दें कि 25 साल पहले 18 नंबर की एक बस शाहदरा से सवारियों को लेकर इस रूट से होकर जाती थी. लेकिन अब दो बसें शाहदरा से नुनिहाई से गुजकर जाएंगी.