Government issued new orders regarding marriage ceremonies, know guidelines here…#agranews
आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में नवंबर से शुरू हो रहे सहालग से पहले योगी सरकार ने दी बड़ी राहत. जानिए नए आदेश गाइडलाइंस के साथ
खुले में कर सकेंगे वैवाहिक कार्यक्रम
कोरोना पर नियंत्रण पाते ही सरकार ने लोगों को राहत देने का काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को सरकार ने एक और राहत लोगों को दी है. अब सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले स्थानों पर भी वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने के अनुमति दे दी है. हालांकि इसमें मेहमानों की संख्या कार्यक्रम के क्षेत्रफल के हिसाब से होगी. इसके अलावा समारोह के मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्ट का होना भी जरूरी है. ये आदेश सीएम ने मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक में दिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण में यूपी पहले स्थान पर है. प्रदेश में 10 करोड़ 39 लाख 55 हजार वैक्सीन लग चुकी हैं.
प्रदेश के 31 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज
प्रदेश के 31 जनपद इस समय कोविड फ्री हो चुके हैं. इनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती और सोनभद्र शामिल हैं.