Grand opening of new outlet of Be U Smart Salon at Madiya Katra, Agra
आगरालीक्स…आगरा के मदिया कटरा पर खुला Be U Smart Salon का नया आउटलेट. क्वालिटी सर्विसेस और ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ वन—स्टॉप—शॉप पर निखरेगी आपकी खूबसूरती
भारत की सबसे बड़ी सैलून चैन Be U Salons की ब्रांच अब आगरा के मदिया कटरा पर भी खुल गई है. सुभाष अमूल पार्लर के बराबर में Be U Salons के नये आउटलेट की ग्रांड ओपनिंग दो दिन पहले ही हुई है. शानदार इंटीरियर के साथ सैलून को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है जो कि कस्टमर्स को रिलैक्स फील कराएगा. इस आउटलेट के संचालक सुभाष गोला ने बताया कि Be U Salons ब्यूटी नीड्स में लिए देश का वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. इसके 500+ आउटलेट्स और 100+ शहरों के साथ पूरे देश में यह जबरदस्त दर से बढ़ रहा है. आगराइट्स द्वारा इसके आउटलेट की शहर में जबर्दस्त डिमांड थी जिसको ध्यान में रखकर हमने मदिया कटरा क्रॉसिंग पर Be U Salons का नया आउटलेट खोला है.

उन्होंने बताया कि सैलून में हमारी टीम highly experienced और प्रोफेशनल्स हैं जो कि इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं कि कस्टमर्स की सारी जरूरतें सैलून में पूरी हों. सैलून में हाई क्वालिटी वाले उत्पादों का प्रयोग किया जाता है जो कि कस्टमर्स के बालों और स्किन के लिए पूरी तरह से उपयोगी और स्वास्थ्यवर्धक हैं. उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य कस्टमर्स को सर्वश्रेष्ठ रेटेड ब्यूटीशियन और हेयरड्रेसर प्रदान करें. हमारे यहां नई तकनीकि से लैस मशीनें भी हैं. जल्द ही हम कस्टमर्स के लिए स्मार्ट मिरर और स्मार्ट कैमरा जैसी फैसिलिटीज भी उपलब्ध कराएंगे.

कस्टमर्स के लिए सब्सक्रिप्शन ट्रायल आफर
मदिया कटरा पर खुले इस नये सैलून में फीमेल्स कस्टमर्स के लिए सब्सक्रिप्शन ट्रॉयल आफर दिया जा रहा है. इसमें 400 रुपये तक की सर्विस फ्री दी जाएगी. यह आफर 30 अप्रैल 2023 तक रहेगा.
Be U Salons का अपना एप है जिसे आसानी से एंड्रॉयड और आईफोन्स में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और सैलून द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की सुविधाएं और आफर्स की जानकारी भी आसानी से ली जा सकती है.

संपर्क करें
बी यू स्मार्ट सैलून
41/33 बी, मदिया कटरा क्रॉसिंग, बिसाइड सुभाष अमूल पार्लर, आगरा
Mobile : 8923261282