Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Accident in Agra: Uncontrolled truck collided with Tata 407 on the highway and overturned…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अनार से भरा ट्रक टाटा 407 से टकराकर हाइवे पर पलटा. हॉस्पिटल में घुस गई टाटा 407…
आगरा में शनिवार सुबह एक्सीडेंट हो गया. हाइवे पर राजस्थान की तरफ से अनार से लदा ट्रक टाटा 407 से टकरा गया जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया. वहीं टाटा 407 सर्विस रोड पर पहुंच कर पास के एक अस्पताल की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनेां वाहनेां को हटाया. गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौके पर नहीं था.

घटना शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास की है. राजस्थान की तरफ से एक ट्रक अनार लादकर इलाहाबाद जा रहा था. तभी हाइवे पर कृष्णा हॉस्प्टिल के सामने यह अनियंत्रित हो गया और बगल में चल रही टाटा 407 से टकरा कर पलट गया. इधर टक्कर लगने के बाद टाटा 407 भी अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ती हुई सर्विस रोड पर पहुंच गई और वहां स्थित एक अस्पताल में घुस गई. इससे अस्पताल की दीवार टूट गई. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को किनारे कराया.