Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Grand preparations for Ram Navami in Ayodhya: Darshan of Ramlala will be held from 5 in the morning, facade illuminated by sun rays
अयोध्यालीक्स…रामनवमी की भव्य तैयारियां। रामलला का मुखमंडल सूर्य की किरणों से प्रकाशित। दर्शन सुबह पांच बजे से होंगे। देखें तस्वीरें..
तीन दिन सुबह पांच बजे से भक्तों को दर्शन देंगे
अयोध्या राममंदिर 15 से 17 अप्रैल तक सुबह पांच बजे से ही खोल दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें। मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि रामलला के राग-भोग व आरती के समय में भी बदलाव किया जाएगा।
तड़के तीन बजे जगाए जाएंगे, चांदी के कलश से अभिषेक
उन्होंने बताया, अभी रामलला को सुबह पांच बजे जगाया जाता है। रामनवमी के दिन तड़के 3:30 बजे जगाया जाएगा। चांदी के कलश से अभिषेक होगा। सुबह पांच बजे श्रृंगार आरती होगी। इसके बाद अन्य कार्यक्रम होंगे।
रामलला के सूर्य तिलक की तैयारी का ट्रायल पूरा
दूसरी ओर रामनवमी पर भगवान श्री राम के सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिकों ने ट्रायल पूरा कर लिया है। वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए उपकरणों से सूर्य की किरणे रामलला के मुखमंडल दिव्य ज्योति के समान प्रकाशित हो गया।