Guideline for New Year 2021 Celebration in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में नए साल के जश्न के लिए गाइड लाइन जारी की गईं हैं, डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि नए साल की पार्टी के लिए पुलिस प्रशासन को सूचना देनी होगी। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, मास्क अनिवार्य होगा।
आगरा में क्रिसमस के जश्न के साथ ही नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। होटल, रेस्टोरेंट रूफ टाप रेस्टोरेंट के साथ ही कालोनियों में नए साल की पार्टी की तैयारी चल रही है, अलग अलग आफर दिए जा रहे हैं।
ड्रोन से रखी जाएगी नजर
आगरा में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन नए साल के जश्न में कोरोना प्रोटोकाल का पालन ना करना भारी पड सकता है। ऐसे में नए साल की पार्टी पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
घर पर ही मनाएं जश्न
डीएम प्रभु एन सिंह ने अपील की है कि लोग अपने घर पर ही नए साल का जश्न मनाएं, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा।
ये हैं गाइडलाइन
नए साल की पार्टी के लिए पुलिस प्रशासन को जानकारी देनी होगी
100 से अधिक लोग पार्टी में शामिल नहीं हो सकेंगे
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें
ड्रोन का करें इस्तेमाल
आगरा में अब ये है स्थिति
कुल एक्टिव केस 202
कुल संक्रमित 10177
कुल डिस्चार्ज 9805
अब तक मौत 170
टोटल सैंपल कलेक्ट 421927
रिकवरी प्रतिशत 96.34 प्रतिशत