Gym, swimming pool and water park open in Agra from today…#agranews
आगरालीक्स…(30 January 2022 Agra News) आगरा में आज से जिम, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क पर से पाबंदी हटी. डीएम ने जारी किए ये आदेश. कोरोना की तीसरी लहर के कारण 20 दिन पहले लगी थी पाबंदी…
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है. एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं. आगरा में कोरोना के नये केस कम मिल रहे हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या अधिक है. रविवार को आगरा में कोरोना के एक्टिव केस एक हजार से नीचे पहुंच गए जिसके कारण डीएम ने एक हजार से अधिक एक्टिव केस होने पर लगी जिम, स्विमिंग पूल और वाटरपार्क से पाबंदियां हटा दी हैं. डीएम ने इसको लेकर ट्वीट किया है जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2022 से #Agra में 1000 से अधिक ऐक्टिव केसेज होने के दृष्टिगत लागू की गई व्यवस्था आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को 1000 से कम एक्टिव केसेज होने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है.
अभी इन पर रहेगी पाबंदियां
रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वाइंट और सिनेमा हॉल 50% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे.
आईटी और आईटीईएस से संबंधित सभी निजी कंपनियों में work-from-home की व्यवस्था लागू करनी होगी. शादी समारोहों में बंद स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति रहेगी। सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क, 2 गज की दूरी अपनाने के साथ-साथ प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क लगानी होगी।