Gym, Swimming Pool may close in Agra as Corona Active cases increases in Agra #agranews
आगरालीक्स ….आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 1000 पहुंचते ही आज से जिम, स्वीमिंग पूल हो जाएंगे बंद, नई पाबंदी लगेंगी, सूरसदन कार्यक्रमों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद।
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 979 हो गए हैं, यूपी के जिन शहरों में एक्टिव केस 1000 पार कर रहे हैं वहां कई तरह की पाबंदी लगाई जा रही है। आगरा में आज सोमवार को कोरोना के एक्टिव केस 1000 को पार कर सकते हैं, इसके साथ ही आगरा में कई तरह की नई पाबंदी भी लग जाएंगी।
डीएम प्रभु एन सिंह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, इसके बाद पाबंदियों पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं, एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कोरोना के केस बढ़ने के बाद सूरसदन को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।
ये लगेंगी पाबंदी
स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम हो जाएंगे बंद
इसके साथ ही स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे, इनका संचालन नहीं हो सकेगा।
50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट
सिनेमाहॉल, , बैंकट हॉल, रेस्टोरेंट 50 फीसद क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी
शादी समारोह के लिए ये होंगे नियम
बैंकट हॉल, होटल सहित बंद स्थानों में एक बार में 100 से अधिक अतिथि शामिल नहीं हो सकेंगे, मास्क की अनिवार्यता रहेगी और कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी।
खुले स्थानों में एक समय में 50 फीसद तक अतिथि ही शामिल हो सकेंगे।
मास्क न पहनने पर दुकानें 24 से 48 घंटे के लिए कराई जाएंगी बंद
इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को लेकर बाजारों में सख्ती की जाएगी। जिन बाजारों में दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के मिलेंगे, वहां दुकानें 24 से लेकर 48 घंटे तक बंद कराई जाएंगी। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।