आगरालीक्स…(7 August 2021 Agra News) आगरा में जाट क्षत्राणि सभाने हरियाली तीज मनाई. डांस, गेम्स के साथ मचाया धमाल…
जाट क्षत्राणी सभा ने मनाया तीजोत्सव
जाट क्षत्राणी सभा ने शनिवार को हरियाली तीज का आयोजन सरिता विहार गार्डन में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। सावन की मस्ती में हरे रंग के परिधानों में सजी संवरी क्षत्राणियों ने जहां अपने नृत्य से धमाल मचाया वही रोचक गेम खेले और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी को कोरोना वैक्सीन गाइड लाइन का पालन कराने के लिए संकल्प लिया गया।
तीज महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक
इस दौरान जाट क्षत्राणी सभा की संस्थापक अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने कहा कि हरियाली तीज महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक है। इस दिन हरा रंग पहनने का रिवाज है। महामंत्री शैल परिहार और कोषाध्यक्ष चन्द्रावती नरवार ने व्यवस्थाएं संभाली। शिखा परिहार और तारा नरवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर दीपमाला चौधरी, रोहिणी चौधरी, सन्तोष चाहर, नीतू चौधरी, क्षमा फौजदार, नीतू सोलंकी, उमेश खिरवार, रेणु, शशि चाहर, नीतू चौधरी आदि मौजूद रही