Hathras Live Video News : More than 120 died, Bhole Baba supporters from Agra, Etah, Hathras, Amthura died in Stamped, Video of satmped#agra
हाथरसलीक्स…. सत्संग में भगदड़ का वीडियो आया सामने, 120 से अधिक की मौत, आगरा के अनुयायियों की भी मौत, आगरा के अस्पतालों में अलर्ट।
हाथरस के सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में मंगलवार दोपहर में सत्संग समाप्त होने के बाद भोले बाबा का काफिला निकलने के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ में 120 से अधिक भोलेबाबा के अनुयायियों की मौत हो गई है। ( Hathras Live Video News : More than 120 died, Bhole Baba supporters from Agra, Etah, Hathras, Amthura died in Stamped, Video of satmped)
हादसे के बाद का वीडियो और कारण आया सामने
हाथरस के फुलरई गांव में जहां सत्संग हो रहा था उसके दूसरी तरफ के खेत निचाई पर थे और बारिश से खेत की मिटटी गीली हो गई थी। भगदड़ मचने पर एक के बाद एक अनुयायी मिटटी में गिरते गए। अनुयायी मिटटी से निकल नहीं सके और एक ऊपर एक अनुयायी गिरते गए। जब तक भगदड़ रुकती, 200 से अधिक अनुयायी भगदड़ में गिर गए। वीडियो में मिटटी से निकलते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर बस खड़ी हुई हैं उस पर लोग खड़े हैं, जहां हादसा हुआ वहां लोगों की भीड़ लगी हुई है।
आगरा के अनुयायियों सहित 120 से अधिक की मौत
भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए हाथरस, एटा, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद से अनुयायी गए थे, हादसे में 120 से अधिक की मौत हुई है। इसमें आगरा के अनुयायी भी शामिल हैं। इनके शव आगरा लाए जा रहे हैं।
आगरा के हॉस्पिटल और पोस्टमार्टम हाउस पर अलर्ट
शवों की संख्या अधिक होने पर हाथरस से शव आगरा भेजे जा रहे हैं, इसके लिए शव वाहनों के साथ ही एंबुलेंस हाथरस भेजी गई है। आगरा में पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है, आईएमए ने अपने सदस्य डॉक्टरों से कहा है कि सत्संग भगदड़ के घायलों के इलाज में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए, पैसे के चलते किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए।