हाथरसलीक्स…भोले बाबा के सत्संग में चरण रज के लिए मची भगदड़, 120 से अधिक की मौत, जानें पूरा मामला, हादसे का वीडियो।
हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, दोपहर में सत्संग समाप्त होने के बाद भोलेबाबा जाने लगे, उनकी चरण रज लेने के लिए अनुयायियों में होड़ मच गई, इससे भगदड़ मच गई। अनुयायी चरण रज लेने के लिए झुके तो पीछे से धक्का लगा, वहीं पास में ही पानी के टैंकर और बारिश से खेत की मिटटी गीली थी, उसमें अनुयायी फंस गए। एक के बाद एक अनुयायी ऊपर गिरते गए। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी, वे निकल नहीं सकी और दम घुटने से मौत हो गई। ( Hathras Stamped live Update : Stamped for Charan Raj of Bhole Baba, More Than 120 died)
आगरा के अनुयायियों सहित 120 से अधिक की मौत
भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए हाथरस, एटा, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद से अनुयायी गए थे, हादसे में 120 से अधिक की मौत हुई है। इसमें आगरा के अनुयायी भी शामिल हैं। इनके शव आगरा लाए जा रहे हैं।
हादसे के बाद का वीडियो और कारण आया सामने
भगदड़ मचने पर एक के बाद एक अनुयायी मिटटी में गिरते गए। अनुयायी मिटटी से निकल नहीं सके और एक ऊपर एक अनुयायी गिरते गए। जब तक भगदड़ रुकती, 200 से अधिक अनुयायी भगदड़ में गिर गए। वीडियो में मिटटी से निकलते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर बस खड़ी हुई हैं उस पर लोग खड़े हैं, जहां हादसा हुआ वहां लोगों की भीड़ लगी हुई है।