Havmor’s ‘Sippable Choco Desire’, ‘wild berries’ and ‘choco brownie’ ice cream is becoming the choice of Agraites…#agranews
आगरालीक्स…आगराइट्स के लिए हैवमोर आइसक्रीम पर आए नई वैरायटी और फ्लेवर्स. havmor की लिक्विड आइसक्रीम बनी फेवरेट तो wild berries और choco brownie ला रही मुंह में पानी…
शहर में गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही आइसक्रीम अब आगराइट्स की फेवरेट बन गई है. दोस्तों के साथ हो या फिर फैमिली के साथ आइसक्रीम तो खाना बनती ही है. आगराइट्स खाने—पीने के शौकीन माने जाते हैं. इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में आइसक्रीम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. उस पर अगर आपके सामने कई आईसक्रीम की वैरायटीज सामने हों तो फिर कहने ही क्या. आगराइटस के इसी टेस्ट को और ज्यादा बढ़ाने के लिए खंदारी स्थित हैवमोर आइसक्रीम पार्लर पर आइसक्रीम के नए—नए टेस्ट और वैरायटी लाई गई है.

आईसक्रीम पार्लर के ध्रुव गर्ग का कहना है कि कंपनी की ओर से हर साल नए—नए फ्लेवर्स और वैरायटी लाई जाती है. इस बार भी कंपनी ने बहुत खास आइसक्रीम लेकर आई है. हमारे पार्लर पर Sippable Choco Desire नाम से लिक्विड आइसक्रीम लाई गई है, जिसके दो टेस्ट यहां पर उपलब्ध है. बड़ी बात ये है कि आगराइटस को लिक्विड आइसक्रीम पसंद आ रही है और बच्चों के लिए तो ये बहुत स्पेशल बन गई है. इसके अलावा wild berries और choco brownie भी काफी पसंद की जा रही हैं. नया टेस्ट सीताफल का भी आया है जिसे भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
आगराइट्स के लिए पार्लर पर 10 तरह के शेक्स, hotch potch की 6 वैरायटियां, sundae ice cream में 8 और आइसक्रीम केक्स की करीब 12 वैरायटियां उपलब्ध हैं. इसके अलावा पार्लर पर बर्थडे पार्टी और अन्य छोटे आयोजन भी बुक किए जाते हैं. ध्रुव गर्ग का कहना है कि हमारे यहां कस्टमर्स की सुविधाओं और टेस्ट का पूरा ध्यान रखा गया है. लोगों की पसंद और डिमांड के हिसाब से यहां आईसक्रीम की कई वैरायटीज उपलब्ध हैं. इन सबका स्वाद भी इतना लाजवाब है कि जुबान के साथ—साथ दिल—दिमाग तक ठंडक महसूस होती है.
