Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Good News: 5 rupees on CNG and 3 rupees less on PNG…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर. सीएनजी और पीएनजी पर कम हुए पैसे. सीएनजी वाहन चालकों और घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत. जानिए नए रेट
लगातार महंगाई से जूझ रहे आगरावासियों के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ राहत की खबर दी है. कंपनियों की ओर से सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी की गई है. सीएनजी पर जहां पांच रुपये कम किए गए हैं तो वहीं पीएनजी पर 3 रुपये कम हुए हैं. नई दरें रविवार सुबह से लागू हो जाएंगी.

पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार आगरा में अभी तक सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस जहां 98.96 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी वह अब 93.96 रुपये कर दी गई है. वहीं घरेलू गैस का यूज करने वाले लोगों के लिए पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में 3 रुपये कम किए गए हैं. अभी तक पीएनजी आगरा में 60.43 रुपये प्रति यूनिट मिल रही थी, वह अब 57.43 रुपये प्रति यूनिट हो गई है.