आगरालीक्स…फेमस सिंगर अल्का याज्ञनिक को सुनाई देना बंद हो गया है. अचानक हुई इस बीमारी के बारे में जानें…लोगों से कहा—इस चीज से रहें दूर
90 के दशक से अपनी सुरीली आवाज से सभी को दीवाना बना देने वाली मशहूर सिंगर अल्का याज्ञनिक को अचानक सुनाई देना बंद हो गया है. डॉक्टरों ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस जायग्नोज बताया है जो कि एक वायरल अटैक के कारण हुआ है. सिंगर ने अपनी इस रेयर बीमारी के बारे में बताया कि वह फ्लाइट से निकलीं और अचानक उन्हें सुनाई देना बंद हो गया. अलका याज्ञनिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से अपील की है कि वो कम से कम हेडफोन का इस्तेमाल करें और तेज म्यूजिक से दूरी बनाकर रखें. ये दोनों कारण भी हियरिंग लॉस की बड़ी वजह हो सकती है. अगर आप भी हेडफोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं.
जानें क्या है ये बीमारी
डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी में कान के अंदर दिमाग तक जाने वाली नसों को नुकसान पहुंचता है जो साउंड को दिमाग तक पहुंचाती है. ऐसी स्थिति में सुनाई देना कम हो जाता है और कई बार अचानक पूरी तरह से सुनाई देना बंद हो जाता है. अलका याज्ञनिक को वायरल अटैक के कारण अचानक से सुनाई देना बंद हो गया है.
डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना के बाद इस तरह के मामले भी काफी बढ़े हैं. कुछ मामलों में एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है और कई बार दोनों कान की सुनने की क्षमता कम हो जाती है. इसमें डॉक्टर डैमेज के हिसाब से ही ट्रीटमेंट देते हैं. मशीन और कई तरह के बड्स लगाकर इसे ट्रीट किया जाता है. हालांकि फिर भी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कैसे और कितना डैमेज हुआ है.
ये भी हैं कारण
बढ़ती उम्र, डायबिटीज, विटामिन बी12 की कमी, विटामिन डी की कमी, वायरल इंफेक्शन, नसों का डैमेज होना