आगरालीक्स…आगरा में तड़पाने लगी गर्मी..कूलर चलना भी हो गए शुरू. अगले तीन दिन में रिकॉर्ड डिग्री तक पहुंचेगा तापमान…पढ़ें पूरी खबर
होली से ही बढ़ने लगी गर्मी
होली से ही आगरा में गर्मी तड़पाने लगी हैं. हाल ये है कि सुबह दस बजे के बाद से ही धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. दोपहर के समय तो धूप झुलसा रही है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी लगातार सामान्य से अधिक बढ़ रहा है. सोमवार यानी होली वाले दिन शहर का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि शाम को आंधी आने के कारण बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ये गिरावट अभी भी सामान्य तापमान से कहीं अधिक है. बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 38.7 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री अधिक 21.3 दर्ज किया गया.
तीन दिन में 43 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
तापमान बढ़ना शुरू हो गया है. कल से ही तापमान में और अधिक वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दो दिन बाद से ही आगरा का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि शाम को हल्की आंधी या तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है लेकिन दिन में तेज गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी.
पंखे दे रहे गर्म हवा, कूलर चलना हुए शुरू
अभी तक तो लोग पंखे की हवा में ही गर्मी से सुकून पा रहे थे लेकिन होली के बाद से जैसे ही तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है वैसे ही पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे हैं. ऐसे में कई लोगों ने तो अभी से कूलर चलाना भी शुरू कर दिया है. कार्यालयों में एयर कंडीशन भी चालू कर दिए गए हैं.