Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Hemlata Kala appointed selector of Indian women cricket taem
आगरालीक्स…आईपीएल के आगाज से ठीक पहले क्रिकेट में आगरा को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. आगरा की क्रिकेटर हेमलता काला को इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम का सलेक्टर चुना गया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज और मीडियम फास्ट बाॅलर 39 वर्षीय हेमलता काला ने वर्ष 15 जुलाई 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 110 रना रहा और उन्होने सात टेस्ट मैच में 503 रन बनाए। हेमलता काला ने अंतिम टेस्ट मैच 29 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, 78 वनडे मैच में 1023 रन बनाए।