Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
1.50 lakh stolen from female passenger in Auto at Agra
आगरालीक्स… आगरा के शमसाबाद के सराफा बाजार अयोध्या भवन निवासी शिव कुमार, फतेहाबाद के इंटर कॉलेज में कर्मचारी हैं। मंगलवार दोपहर वह पत्नी संतोष सिंह के साथ सदर बाजार स्थित स्टेट बैंक गए। वहां से डेढ़ लाख रुपये निकाले। दंपति नंद सिनेमा चौराहे से बिजलीघर जाने वाले ऑटो में सवार हुए। जिसमें एक महिला और दो बच्चे पहले से बैठे थे। ऑटो चालक ने उनको बिजलीघर की जगह चीलघर पर उतार दिया। इस बीच संतोष का ध्यान अपने बैग की ओर गया। इसकी चेन खुली हुई थी, डेढ़ लाख रुपये गायब थे। ऑटो चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला। बताया गया है कि ऑटो में सवारी बनकर बैठी महिला ने बच्चों की मदद से बैग में रखी रकम पार कर दी थी। पीड़िता ने मामले में रकाबगंज थाने में तहरीर दी है।