आगरालीक्स…(6 July 2021 Agra News) आगरा के होटल में लगा था खूफिया कैमरा. बुलाता था कॉलगर्ल. हाईप्रोफाइल मामले में होटल संचालिका महिला ने वीडियो और मोबाइल से खेले कई राज.
नये—नये मामले आ रहे सामने
आगरा के हाईप्रोफाइल मामले में होटल संचालिका के साथ बलात्कार और धर्मांतरण के आरोपी आरिफ के खिलाफ चल रही जांच में कई नये—नये मामले सामने आ रहे हैं. होटल संचालिका द्वारा ही आरिफ के कारनामों को उजागर किया जा रहा है. आरोपी के मोबाइल और होटल में लगे खूफिया कैमरों से कई ऐसी बातें सामने आई हैं जिनमें आरोपी के कृत्य हैं. पुलिस उनको भी केस में शामिल कर रही है.
वीडियो में अय्याशी की रिकॉर्डिंग
आरोपी आरिफ के खिलाफ होटल संचालिका ने पुलिस को जांच में कई वीडियो दिए हैं. जिसमें होटल के अंदर आरोपी आरिफ द्वारा अय्याशी की रिकॉर्डिंग है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कई महिलाओं के नंबर मिले हैं, जिनमें से कई कॉल् गल्र्स हैं. आरोपी आरिफ इनको फ्री में कमरा दिलवाने के लिए होटल बुलाता था और इनके साथ अय्याशी करता था. पीड़ित महिला ने उसकी अय्याशी को रिकॉर्ड करने के लिए होटल में खूफिया कैमरा भी लगा रखा था जिसकी जानकारी आरोपी को नहीं थी. इन वीडियोज में आरोपी की अय्याशी रिकॉर्ड है.
दो शादियों की हो चुकी है जानकारी
बता दें कि आरोपी आरिफ रसूखदार लोगों के साथ फोटो खिंचाने का शौकीन है. इसके कई नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हो रहे हैं. वहीं पुलिस को अभी तक की जांच में आरोपी आरिफ की दो शादियों की जानकारी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 साल पहले आरोपी ने गोरखपुर की एक महिला के साथ भी नाम बदलकर यानी आरिफ से राणा सिंह बनकर शादी की थी. इसने महिला का धर्मपरिवर्तन करवाया था. मारपीट और अप्राकृतिक कुकर्म करने के लिचते उस महिला ने इससे तलाक ले लिया था. कुछ इसी तरह से इसने होटल संचालिका को अपने जाल में फंसाकर धर्म बदलवाकर निकाह कर लिया था.