आगरालीक्स…एचआईएमसीएस के एमबीए छात्र अजय कुमार टिट्टल को शिक्षा मंत्रालय ने इंटर्नशिप के लिए चुना, 10 अलग-अलग जिलों में 05 महीने का यह अनुभव होगा बेहद खास
आगरा में हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र अजय कुमार टिट्टल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई), उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। इंटरर्नशिप उनके एमबीए प्रथम वर्ष के कार्यक्रम का एक हिस्सा है। एमजीएनसीआरई ने एक साल पहले एचआईएमसीएस में एक उद्यमिता सेल की स्थापना की थी और इस क्षेत्र में उद्यमिता के माहौल को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के साथ मिलकर काम कर रहा है।

इस इंटर्नशिप के अंतर्गत वह स्वच्छता, स्थिरता और ग्रामीण इंटर्नशिप को उन्मुख करने के लिए उच्च संस्थानों में एमजीएनसीआरई, शिक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए 10 जिलों का दौरा करेंगे। अजय पूरे भारत से एमजीएनसीआरई द्वारा चुने गए कुछ एमबीए छात्रों में से एक हैं। उन्हें अपनी इंटर्नशिप के दौरान पांच महीने के लिए 20000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। खास बात यह है कि यह इंटर्नशिप एमबीए प्रोग्राम में पढ़ाई के दौरान ही होगी। इस इंटर्नशिप को पूरा करने के बाद उनके पास किसी भी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी या सरकारी संगठन में काम करने के लिए पर्याप्त अनुभव होगा।
एचआईएमसीएस के निदेशक डाॅ. नवीन गुप्ता ने अजय को शुभकामनाएं दीं। एमबीएस विभाग प्रमुख और इस उद्यमिता प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डाॅ. अभिलााषा सिंह ने इस अवसर को प्राप्त करने के लिए अजय का मार्गदर्शन किया।