Hockey World League: Britain beat India 5-1 to Finish Third
वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय टीम लाज नहीं बचा सकी। ब्रिटेन के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम को 1-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके साथ ही ब्रिटेन ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए कांस्य पदक हासिल कर लिया।
ब्रिटेन ने पहला गोल एलेस्टेयर ब्रोग्डन ने 11वें मिनट में किया जब पेनाल्टी कॉर्नर पर श्रीजेश का अच्छा सेव भी ब्रिटेन के करारे शॉट्स को नहीं रोक सका। इसके बाद मैच के 27वें मिनट में ब्रिटेन ने दूसरा गोल किया जब ग्रिफिथ ने केटलिन के एक पास को शानदार अंदाज में गोल में तब्दील कर दिया। पहले हाफ के अंत में ब्रिटेन 2-0 से आगे रहा।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत से ही ब्रिटिश टीम हावी दिखी और 37वें मिनट में एश्ले जैकसन ने इस बढ़त को 3-0 कर दिया जबकि ठीक 10 मिनट के अंदर ब्रिटेन ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर को श्रीजेश के रोकने के अच्छे प्रयास के बावजूद एडम डिक्सन ने गोल में तब्दील कर दिया। ये ब्रिटेन का चौथा गोल था। इसके ठीक दो मिनट के अंदर ब्रिटिश टीम के कप्तान बैरी मिडिलटन ने पांचवां गोल भी कर दिया और तीसरे क्वॉर्टर के अंत में भारतीय टीम 0-5 से पिछड़ गई। अंतिम क्वॉर्टर में ब्रिटेन ने कोई गोल नहीं किया लेकिन मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर रुपिंदर पाल सिंह ने गोल करके अंतर कुछ कम किया और अपनी टीम को कुछ राहत जरूर दी, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और ब्रिटेन ने 5-1 से मैच और तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया।