Wednesday , 12 March 2025
Home अध्यात्म Holi 2024: Know the auspicious time of Holika Dahan in Agra…#agranews
अध्यात्मआगराटॉप न्यूज़

Holi 2024: Know the auspicious time of Holika Dahan in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जानें. भद्रकाल लग रहा है. ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा से जानें होलिका दहन का शुभ समय और पूजन विधि

24 फरवरी रविवार को होलिका दहन किया जाएगा लेकिन सुबह से भद्रकाल लग रहा है जिसमें होलिका दहन करना शुभ नहीं है. आगरा की ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 24 मार्च रविवार प्रातः 9:57 से प्रारंभ होकर 25 मार्च 2024 सोमवार 10:50 तक रहेगी. भद्रकाल रविवार को 9:57 सुबह से प्रारंभ होगा और रात्रि 10:27 तक भद्र रहेगी। ऐसे में होली जलाने का मुहूर्त 10:27 के बाद में बनता है। उन्होंने बताया कि इसी पूर्णिमा में चंद्र ग्रहण पड़ रहा है चंद्र ग्रहण का समय रात्रि 1:05 से 2:26 तक रहेगा, चूंकि यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है, ऐसे में इसका कोई सूतक पाठ भारत में मान्य नहीं होगा.

होलिका पूजन कैसे करें
ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि होलिका दहन के दिन स्नानादि कार्यों से मुक्त होकर परिवार के सभी व्यक्ति नए वस्त्र धारण करें। पूजा मुहूर्त से पहले पूजा की साड़ी सामग्री एक स्थान पर एकत्रित कर लें। सामग्री में (रोली, अक्षत, फूल, कच्चा सूत, गुड़, बताशे, गुलाल, जट्टा नारियल, सात तरह के धान्य- जौ, तिल, चावल, मूंग, कंगनी, चना, और गेहूं) रख लें। साथ में गेंहूं की बालियां या हरे चने की बालियां साथ में रख लें और एक लोटे में पानी रख लें। होलिका दहन की लकड़ियां जला दें।
होली में अग्नि देने के बाद अग्नि देव को सारे धान्य अर्पित करें, मिठाईया और फल भी होली की अग्नि में चढ़ाएं।
होलिका देवी कि धूप, दीप और फूल से पूजा करें।
होलिका जी का पूजन करने के बाद होलिका के चारों ओर 7 बार परिक्रमा करें।
भगवान नरसिंह देव भगवान् जी की भी पूजा करें।

Related Articles

आगरा

Agra News: Before Holi in Agra, FSDA destroyed one quintal of mawa…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले एफएसडीए की जबर्दस्त कार्रवाई. एक क्विंटल मिलावटी...

अध्यात्म

Holi 2025: Holika at more than three thousand places in Agra. Know the auspicious time of Holika Dahan..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन हजार से अधिक स्थानों पर रखी गई होली. गुरुवार...

आगरा

Agra News: On the seventh foundation day, the Agra Naresh Shyam Bhakt Poshak Seva Samiti organized a Sankirtan…#agranews

आगरालीक्स…हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे..सप्तम स्थापना दिवस पर आगरा...

आगरा

Agra News: Agra police caught 11 gamblers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पकड़ी गई जुआरियों की पूरी की पूरी फौज. खाली मकान...

error: Content is protected !!