आगरालीक्स…आगरा के प्रशांत हेल्थ प्वाइंट पर खेली गई फूलों की होली…
आगरा के प्रशांत हेल्थ प्वाइंट पर फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि राधाकृष्ण के साथ फूलो की होली खेली गई, सबने एक दूसरे को गुलाल लगाया। थीम के अनुसार सब रंग बिरंगी बनकर आए थे। कई गेम और तम्बोला भी कराये गये। सब का राधा नाम का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सवीता, नीता, काजल, उषा, रितु, वन्दना, लवीना, ईसू, निधि, शिखा, शिल्पी आदि उपस्थित रहे।