आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra) आगरा में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी. रिकॉर्ड तापमान. जानिए आगे कब मिलेगी गर्मी से राहत
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही तेज धूप की किरणें निकलना शुरू हो जाती हैं. हाल ये है कि सुबह 9 बजे से ही धूप में खड़ा होना बर्दाश्त नहीं होता. मौसम विभाग तीन दिन से बारिश की संभावना जता रहा है लेकिन हर दिन गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. गुरुवार को भी आगरा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के करीब रहा. मौसम विभाग का कहना है कि एक या दो दिन में बारिश की संभावना है लेकिन पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलना नहीं दिख रहा है. आगरा में अगर बारिश भी पड़ जाती है तो भी आगरा का तापमान 40 डिग्री तक ही रहेगा. बता दें कि देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश हो सकती है. ऐसे में आगरा को भी मानसून की बारिश राहत दे सकती है.