आगरालीक्स…(23 October 2021 Agra News) आगरा में होटल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत. हाइवे पर ट्रक ने रौंदा. वाहन का कर रहा था इंतजार
शनिवार सुबह हुआ हादसा
आगरा में शनिवार सुबह एक होटल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. होटल कर्मचारी ग्वालियर हाइवे पर इटौरा के पास खड़ा होकर आटो का इंतजार कर रहा था लेकिन तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक पास का ही रहने वाला था जिसके बाद वहां पर उसके परिजनों सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हंगामा काटा, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे.
युवक की हुई शिनाख्त
हादसे में मृतक युवक की शिनाख्त 21 वर्षीय वीरेंद्र कुशवाह के रूप में की गई है. वह इटौरा स्थित होटल सूर्यांश में काम करता था. युवक पास के ही ककुआ क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. हादसे के बाद लोगों ने जाम लगाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को शांत करा दिया.