आगरालीक्स….(27 July 2021 Mathura News) डरी सहमी सी एक लड़की लोगों ने देखी. पूछा तो बोली—60 हजार रुपये में बेच गए हैं रिश्तेदार, जबरन करा दी शादी
आगरा मंडल के मथुरा जिले में हृयूमन ट्रैफिकिंग का एक मामला सामने आया है. बिहार से एक नाबालिग लड़की को 60 हजार रुपये में बेचने और जबरन शादी की गई है. लड़की ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. आरोप है कि जिससे शादी हुई है वह उसे गलत काम में धकेलना चाहता है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया है.
मामला मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां की एक कॉलोनी में मंगलवार सुबह लोगों ने एक लड़की को परेशान घूमते हुए देखा. वह काफी डरी सहमी हुई थी. लोगों ने जब उसे देखा तो उसने अपनी आपबीती बताई. इस पर लोग उसे पुलिस के पास ले गए. किशोरी ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और उसके रिश्तेदार यहां उसे लेकर आए थे.यहां उन्होंने 60 हजार रुपये में एक युवक के साथ 24 जुलाई को जबरन शादी करा दी और पैसे लेकर रिश्तेदार भाग गए. उसने बताया कि जिस युवक के साथ उसकी शादी कराई गई है वह उसे गलत काम में धकेलना चाहता है. इस पर वह चुपचाप वहां से किसी तरह निकल आई. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी थाना हाइवे पहुंची है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने कहा—शादी की है
इस पर पुलिस ने किसी तरह किशोरी के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि उसकी शादी हुई है. पुलिस ने उनहें मथुरा आने को कहा है. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने फोन पर बताया कि उसे बेचा नहीं गया है. उसकी शादी कराई गई है, लेकिन फिर भी किशोरी नाबालिग है और उसकी शादी भी अगर कराई है तो वो भी गैर कानूनी है.