आगरालीक्स…(30 November 2021 Agra News) अच्छे आचरण और संस्कार से ही मानव कल्याण संभव.मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी ने प्रवचन में बताए जीवन के अच्छे विचार..श्रद्धालुओं ने 564 अर्घ्य भगवान को किए समर्पित
कमला नगर के जैन मंदिर में हो रहा कार्यक्रम
कमला नगर स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर डी ब्लॉक महावीर पार्क में परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में नंदीश्वर दीप महामंडल विधान के चौथे दिन मंगलवार को जैन श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना कर 564 अर्घ्य चढ़ाए गए. पीले वस्त्र में जैन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी का जिन अभिषेक एव शांतिधारा की गई. इस नंदीश्वर दीप विधान में संगीतमय के साथ 564 अर्घ्य भगवान को समर्पित किए गए. इस विधान का शुभारंभ दिलीप जैन एवं शशांक जैन के परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन वं चित्र आनवरण करके किया गया एवं मुनिराज का पाद प्रक्षालन दिलीप जैन ने किया. सभी इन्द्र इन्द्राणीयो ने चारों दिशाओं मे घुम घुम कर की पूजन एवं वन्दना की. विधान की समस्त क्रियाएं ब्रह्मचारी राकेश जैन शास्त्री के निर्देशन में संपन्न कराई गई. इस विधान में शशि जैन एव संस्कृति जैन के संगीतमय भजन द्वारा भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालुओं ने श्री भगवान की जयजयकार की.

धर्मसभा में दिए प्रवचन
मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो मनुष्य सभी का भला करता है. भगवान उसका स्वत: ही भला करते है. सदैव सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए. साधु संतों की संगति से मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है. सदैव ही अच्छे आचरण संस्कार ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए. तभी मानव कल्याण संभव है. मंच का संचालन मनोज बाकलीवाल द्वारा किया गया. इस अवसर कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद जैन,प्रदीप जैन,पीएनसी, हरीश जैन,नरेश जैन अभिषेक जैन,सुरेश पांडया,सुनील मोहन जैन,अमित जैन,शीतल जैन, अंकुश जैन सन्मति,अंशुल जैन, समकित जैन,अनिल जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,मधु जैन, प्रियंका जैन,ममता जैन,रेनु जैन,समस्त सकल दिगंबर जैन समाज ग्रेटर कमला नगर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.