आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा में पति—पत्नी की मौत. आपस में हुए झगड़े के बाद तालाब में कूद गई थी पत्नी..पीछे पति भी कूद गया. इनके तीन माह का बेटा और दो साल की बेटी….आज मिले तालाब में दोनों के शव…
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में मामूली बात पर हुए विवाद में पति और पत्नी ने मंगलवार शाम को तालाब में छलांग लगा दी है. रात भर दोनों का कुछ पता नहीं चला. आज सुबह करीब दस बजे दोनों के शव तालाब में गोताखोरों को मिल गए. दोनों की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम है. लोग सबसे ज्यादा दुखी इस बात से हैं कि दोनों के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा अभी सिर्फ तीन माह का है तो बेटी दो साल की.
मामला मलपुरा के गांव गढ़ी दौलता का है. यहां 28 वर्षीय बहादुर रहता है. बताया जाता है मंगलवार शाम को बहादुर का अपनी पत्नी दीपा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई दीपा घर से निकल गई और कुछ ही दूर स्थित तालाब में जाकर कूद गई. पीछे—पीछे बहादुर भी उसके गया था जब उसने तालाब में पत्नी को कूदते देखा तो वो उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया. तालाब में गहरा पानी होने के कारण दोनों उसमें डूब गए. स्थानीय लोगों ने जब इन दोनों को कूदते हुए देखा तो हल्ला मच गया. आसपास के लोग मौके पर जुट गए. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए. रातभर दोनों की तलाश की गई लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह एक बार फिर दोनों की तलाश की गई. बताया जाता है कि सुबह दस बजे दोनों के शव तालाब से गोताखोरों को मिल गए. मलपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.