Monday , 14 April 2025
Home agraleaks If you want progress, then definitely come to the temple #agranews
agraleaksअध्यात्मटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्ससिटी लाइव

If you want progress, then definitely come to the temple #agranews

आगरालीक्स(27 July 2021 Agra News)… श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरीपर्वत में मुनि श्री ने कहा कि अगर उन्नति चाहते हो तो साल में एक बार अपनी मातृभूमि के मंदिरों में पूजन करो।

जड़ों से कभी दूर न होना


अर्हम योग मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज और मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज ने मंगलवार को शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरीपर्वत पर मंगल प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि को कभी मत भूलना। दुनिया में कहीं भी जाकर बस जाओ, लेकिन जड़ों से दूर होने का कभी फैसला नहीं लेना। साल में एक—दो बार आकर अपनी मातृभूमि के मंदिरों में पूजन करना। इससे आपकी हमेशा उन्नति होगी। मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर ने कहा, गांव के मंदिरों को शहरों में ले जाने की परंपरा एक दशक से शुरू हुई है। जबकि इस ग्राम लोहारी के युवाओं ने ग्राम पूजन पुण्य दल का गठन कर एक नई शुरुआत की है। मेरा मानना है, ऐसे सभी ग्रामों में जहां पर समाज के लोग शहरों में चले गए हैं, ऐसे युवाओं को एकजुट कर पूजन के लिए प्रेरित करें। इससे मंदिरों की रक्षा और सुरक्षा होगी। युवाओं का धर्म के प्रति समर्पण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि निष्ठा अच्छी हो तो कोई भी चीज असंभव नहीं है। धर्मसभा के बाद अर्हम योग सभी भक्तजनों को मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर महाराज ने कराया।

श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरीपर्वत में मंगल प्रवचन देते जैन मुनि

इन्होंने किया गुरु पूजन
मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी और मुनि श्री 108 चंद्रसागर जी महाराज की आचार्य भक्ति और गुरु पूजन करने का सौभाग्य श्राविका श्रेष्ठि सुशीला जैन पाटनी और समस्त जैन यूथ ऑफ कमला नगर के साथियों को मिला। संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के चित्र अनावरण और दीपप्रज्वलन आगरा दिगंबर जैन परिषद के प्रतिनिधि ने किया। मुनिराज को अर्घ्य समर्पित पन्नालाल बैनाड़ा, सुमेर पांडया ने किया। मंच का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया।

सुबह और शाम होंगे प्रवचन
मीडिया प्रभारी शुभम जैन के मुताबिक, मुनि श्री ससंघ के मंगल प्रवचन प्रतिदिन सुबह: 8:30 बजे से 9:30 बजे तक और शाम 6:30 बजे गुरु भक्ति एवं धर्म चर्चा एवं जिज्ञासा समाधान शांतिसागर सभागार हरीपर्वत पर होंगे। इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन संपादक, महामंत्री सुनील जैन अर्थमंत्री राकेश जैन, जितेन्द्र जैन, शिखरचन्द जैन सिंघई, हीरालाल बैनाड़ा, राजेश सेठी मौजूद रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : CM Yogi Aadityanath inaugurate Bheem Nagari in Agra, Programme release#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भीमनगरी का उद्घाटन करने कल सीएम...

बिगलीक्स

Agra News : Route diversion for Dr. BR Aambedkar Jayanti Shobhayatra in Agra #Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज 20 स्थानों पर रूट डायवर्जन किया...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases due to stress full life#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बांझपन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं...

बिगलीक्स

Agra News : Students appear in CDS & NDA exam in Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में सीडीएस और एनडीए की परीक्षा में...

error: Content is protected !!