आगरालीक्स …..आगरा के आईजी नवीन अरोरा का तबादला हो गया है, आईपीएस नचिकेता झा को आगरा का आईजी बनाया गया है।
यूपी में बुधवार को 12 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। आगरा के आईजी नवीन अरोरा भी तबादला हुआ है। आईजी आगरा नवीन अरोरा को आईजी बजट बनाया गया है।

नचिकेत झा आगरा के नए आईजी
यूपी में आईपीएस के तबादले किए गए हैं। आगरा के नए आईजी नचिकेत झा बनाए गए हैं, आईपीएस नचिकेत झा को केंद्र से वापस बुलाया गया है। वहीं, कानपुर में प्रशांत कुमार को आईजी के पद पर भेजा गया है।