नईदिल्लीलीक्स… आईआईटी दिल्ली ने जैम प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी है। पहली प्रवेश सूची 26 मई को जारी की जाएगी। ( IIT JAM 2025 admission form filling date extended to 11th April 2025#Education)
आईआईटी दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जैम 2025 की के लिए प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पहली प्रवेश सूची 26 मई 2025 को घोषित की जाएगी।