आगरालीक्स… आगरा के डॉक्टरों की संस्था आईएमए की नई टीम ने होटल क्लार्क शिराज में शपथ ली, इसके साथ ही नई टीम के कार्यकाल पर विवाद हो गया है। पढे नई टीम के सदस्य।
आगरा की आईएमए के चुनाव 26 मार्च को हुए थे। रविवार रात को होटल क्लार्क शिराज में नई टीम को शपथ दिलाई गई। आईएमए में हर साल सितंबर में चुनाव होते हैं और अक्टूबर में नई टीम शपथ लेती है। कोरोना काल में चुनाव सितंबर की जगह मार्च में कराए गए, अब नई टीम का कार्यकाल सितंबर तक है, अक्टूबर में नई टीम आ जाएगी। लेकिन आईएमए के कुछ सदस्यों ने आईएमए का कार्यकाल सितंबर की जगह मार्च से अप्रैल तक किए जाने की बात कह दी, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। आईएमए के संविधान में कोरम पूरा करने के बाद संशोधन किया जाता है, इसके बाद ही नए बदलाव हो सकते हैं।
खैर, आईएमए की नई टीम ने चार्ज ले लिया। डा रवि मोहन पचौरी दो साल तक आईएमए के अध्यक्ष रहे, अब डा राजीव उपाध्याय अध्यक्ष बन गए हैं। उन्हें पूर्व अध्यक्ष डा डीवी शर्मा ने शपथ दिलवाई। आईएमए के यूपी स्टेट से आए पदाधिकारियों के साथ ही डॉ सुनील शर्मा, डॉ एसके कालरा, डॉ जेएन टंडन, डॉ सीमा सिंह, डॉ आलोक मित्तल, मीडिया प्रभारी डॉ पंकज नगाइच आदि मौजूद रहे।
अध्यक्ष डॉ राजीव उपाध्याय
अध्यक्ष निर्वाचित
डॉ ओम प्रकाश यादव
उपाध्यक्ष
डॉ मोहन भटनागर
डॉ सचिन मल्होत्रा
सचिव
डॉ अनूप दीक्षित
कोषाध्यक्ष
डॉ जितेंद्र चौधरी
संयुक्त सचिव
डॉ गौरव खंडेलवाल
डॉ रजनीश मिश्रा
सांस्कृतिक सचिव – डॉ पंकज नगाइच
वैज्ञानिक सचिव – डॉ मनोज कुमार शर्मा
संपादक – डॉ अरुण जैन
फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर – डॉडीवी शर्मा
आइएमए एएमएस
चेयरमैन – डॉ संतोष कुमार
वाइस चैयरमैन – डॉ योगेश सिंघल
सचिव – डॉ डीवीएस भदौरिया
कोषाध्यक्ष – डॉ शोभित पी सक्सेना