आगरालीक्स …..आगरा के जिन डॉक्टरों के बारे में इनकम टैक्स के छापे और सदमे की अफवाह उड रही थी, वे सत्याग्रह में शहीद स्मारक पर शामिल हुए। आईएमए आगरा के फैसला लिया है कि डॉक्टरों पर पर थोपे जा रहे काले कानून के विरोध में आम जनता को साथ लेकर जनांदेलन किया जाएगा। डॉक्टरों द्वारा आम लोगों के बीच जाकर स्पष्ट किया जाएगा कि ब्यूरोक्रेटस द्वारा बडे उद्योगपतियों को फायदा देने के लिए एक्ट बनाए जा रहे हैं। इससे कारपोरेट हॉस्पिटल ही चल सकेंगे और इलाज कई गुना महंगा हो जाएगा। इसकी शुरूआत बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए आगरा ने शहीद स्मारक पर सत्याग्रह से की गई। देशव्यापी सत्याग्रह के तहत आईएमए, आगरा के डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन राजेश श्रीवास्तव को सौंपा।
शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे से डॉक्टरों का जुटना शुरू हो गया, बहुत संख्या में पहुंचे डॉक्टरों ने कहा कि इंडियन मेडिकल काउंसिल को खत्म कर इंडियन मेडिकल कमीशन एनएमसी का गठन किया गया है। इसमें डॉक्टर और आम लोग नहीं है, ब्यूरोक्रेटस को शामिल किया गया है। इसी तरह हॉस्पिटल और क्लीनिक के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट बनाया गया है। यह एक्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए बनाया जाना था, जिससे डॉक्टर अपने मरीजों का बेहतर इलाज कम खर्चे पर कर सकेंगे। मगर, यह एक्ट भी ब्यूरोक्रेटस द्वारा तैयार किया गया है, इसमें भी डॉक्टरों को शामिल नहीं किया गया है। इसमें हॉस्पिटल खोलने के लिए 27 एनओसी, एक हॉस्पिटल में दो से तीन डॉक्टर सहित अन्य सख्त नियम हैं। इसके बाद मरीजों के घर के पास हॉस्पिटल नहीं होंगे, तबीयत बिगडने पर बडे कारपोरेट हॉस्प्टिल में ही भर्ती करना होगा, जिसमें भर्ती करने से पहले रुपये जमा कराए जाते हैं। इससे डॉक्टर के साथ आम लोग प्रभावित होंगे। यहां जनसभा को संबांधित करने के बाद आईएमए के पदाधिकारी और डॉक्टर दोपहर डेढ बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। आईएमए अध्यक्ष डॉ आरएस कपूर ने बताया कि सरकार की तनाशाही के विरोध में जनांदोलन किया जाएगा। आज आंदोलन में जुटे डॉक्टरों की संख्या ने स्पष्ट कर दिया है कि हम सब इस एक्ट के विरोध में हैं। इस दौरान सचिव डॉ मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल, पूर्व अध्यक्ष डॉ जेएन टंडन, प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ रवि पचौरी, डॉ भूपेंद्र प्रसाद, डॉ सलिल भारद्वाज, डॉ विवेकानंद गुप्ता, डॉ बीएस बघेल, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ पंकज नगाइच, डॉ पवन गुप्ता, डॉ गंभीर सिंह, डॉ मनोज जैन, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ हरेंद्र गुप्ता, डॉ समीर प्रकाश आदि मौजूद रहे।
तुलसी के पौधे किए वितरित
आगरा डॉक्टर्स साइकिल एसोसिएशन के डॉ राजकुमार गुप्ता साइकिल से आए। उनके साथ आईएमए के पदाधिकारियों ने लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए।
ये हैं मांगे
एमसीआई को भंग कर एनएमसी का गठन ना किया जाए
क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट वापस लिया जाए
एलोपैथी से इलाज की अनुमति आयुष चिकित्सकों को न दी जाए
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट का सख्ती से पालन हो
Leave a comment