आगरालीक्स …आगरा में अत्याधुनिक इलाज और गंभीर बीमारियों को डायग्नोज करने पर सीएमई आयोजित की गई। डॉक्टरों ने कैंसर, मोटापे की सर्जरी सहित अन्य बीमारियों पर चर्चा की।
गुरुवार को होटल ताज ओरियन्ट में आई एम ए आगरा और नयति होस्पिटल मथुरा द्वारा सीएमई का आयोजन किया गया जिस में बड़ी संख्या में आगरा के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भाग लिया और सघन चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही नई नई चिकित्सा तकनीकों पर विचार विमर्श किया गया ।
डॉ योगेश अग्रवाल द्वारा मोटापे के इलाज में सर्जरी की उपयोगिता के बारे में बताया गया ।डॉ शान्तनु चौधरी द्वारा कैंसर के इलाज में रेडियोथिरैपी की नई पद्धति के बारे में बताया गया ।डॉ आर के मणि द्वारा नयति होस्पिटल में फेफड़ों के इलाज में अपनाई जा रही नवीनतम चिकित्सा तकनीकों पर प्रकाश डाला गया ।नयति हैल्थकेयर की डायरेक्टर सुश्री नीरा राडिया द्वारा बताया गया कि नयति हैल्थकेयर का उद्देश्य द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों तक विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं को पहुँचाना है ।
अन्त में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ आर एस कपूर द्वारा सभी आगन्तुक चिकित्सकों तथा नयति अस्पताल के मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया गया और यह बताया गया कि इस प्रकार के चिकित्सा समागम को आयोजित करने का उद्देश्य चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र में हो रही नई क्रांति से अवगत कराना है और आई एम ए समय समय पर ऐसे आयोजन करती रहेगी ।
कार्यक्रम का संचालन आई एम ए सचिव डॉ मुकेश गोयल एवं वैज्ञानिक सचिव डॉ राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया। ।कोषाध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ रवि पचौरी, डॉ सुनील बंसल,डॉ मनोज सिंघल, डॉ रणवीर त्यागी, डॉ दीप्ती माला अग्रवाल, डॉ डी वी शर्मा, डॉ एस के कालरा आदि का विशेष योगदान रहा ।
Leave a comment