नईदिल्लीलीक्स...दिल्ली में 13 फरवरी को किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी नाकाबंदी। दिल्ली की सीमा पर तीस दिनों तक रह सकती हैं बंदिशें।
कई राज्यों से किसानों के आने की संभावना
दिल्ली में किसानों के 13 फरवरी के प्रदर्शन में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी समेत अन्य राज्यों से किसानों के आने की संभावना को देखते हुए किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने अभी से कड़े उठाने शुरु कर दिए हैं। कई स्थानों पर तो सीमेंट के बड़े-बड़े पत्थर क्रेनों की मदद से लगाए हैं।
धारा 144 तहत लगाई गई हैं पाबंदियां
दिल्ली के उत्तर पूर्वी ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ने यूपी के साथ लगती सीमा पर धारा 144 के तहत विशेष पाबंदियां लगाई हैं। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली और यूपी की सीमा पर लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी।
न्यूतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर करेंगे मार्च
किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने की अपील की है, वे अपनी मांगें पूरी होने तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे सकते हैं। इसे देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं।