Inauguration of residential township Dwarikesh Grand in Agra
आगरालीक्स…आगरा में रिहाइशी टाउनशिप द्वारिकेश ग्रैंड का शुभारंभ. दीनदयाल लोक आवास योजना के तहत उठाएं सब्सिडी का लाभ. जानिए क्या है इस सोसाइटी की खासियत
आगरा में कृष्णा बिल्डकोन एलएलपी की ओर से दीनदयाल लोक आवास योजना के अंतर्गत द्वारिकेश ग्रैंड के नाम से एक रिहाइशी टाउनशिप का निर्माण कुंडौल फतेहाबाद रोड आगरा पर किया जा रहा है यह टाउनशिप उत्तर प्रदेश शासन—जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत है जिसका शुभारंभ आज केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया. संस्था के राकेश मंगल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंदर 2,3 बीएचके, 80, 100 व 125 वर्ग गज के मकान बनाए गए हैं.
सोसाइटी में क्लब हाउस, कामर्शियल काम्प्लेक्स, भव्य मंदिर, बैडमिंटन कोर्ट, बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, कम्युनिटी हॉल, स्विमिंग पूल आदि पहले बना कर तैयार कराए गए हैं जिससे निम्न व मध्यम वर्गीय भी कम मूल्यों के मकान, फ्लैट में सभी सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकें. पार्टनर पुनीत, शशांक व निखिल अग्रवाल ने बताया कि योजना दीन दयाल आवास योजना के नाम से 12 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 यानी एक माह के लिए है. इसकी शुरुआत सब्सिडी पश्चात रुपये 18.49 लाख से शुरू है, साथ ही 33 प्रतिशत आवास सरकारी कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं. योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
शुभारंभ के अवसर पर वीडी अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अमर देव साहनी, पवन गर्ग, मुकेश अग्रवाल, सीईए संजय अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, वीडी अग्रवाल, भारत भूषण गोयल, गौरव, सौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.