आगरालीक्स… श्रीहरि सत्संग समिति एवं महिला समिति द्वारा तीन दिवसीय श्री राधाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ। कथा वाचक ने राधारानी के स्वरूप का किया वर्णन।
श्रीजू के नाम का कीर्तन कोटि-कोटि जन्मों को सुधारता है

कमला नगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में कथा वाचक कीर्ति किशोरी ने श्रीराधा के स्वरूप का वर्णन कृपा कटाक्ष के माध्यम से करते हुए बताया कि श्रीजू के नाम का कीर्तन कोटि-कोटि जन्म को सुधार देता है। प्रेम रस की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं, श्रीराधा। जहां राधा रानी अपने पैर धरती हैं वहां श्रीहरि अपने नयन धरते हैं। इस मौके पर हुए कीर्तन पर भक्त झूम उठे। महोत्सव का शुभारम्भ राधा-रानी व श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप जालकर व आरती कर किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि व महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य, पूर्व विधायक केशो मेहरा मुख्य यजमान प्रदीप गोयल, बबिता, राजकुमारी अशोक अग्रवाल, आयोजन समिति अध्यक्ष राधा बल्लभ अग्रवाल, भगवान दास बंसल, संजय गोयल, संजय मित्तल, उमेश कंसल, रमेशचंद मित्तल, महिला समिति की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, सोनिया गर्ग, उर्मिल बंसल, दर्शिका मित्तल, निहारिका अग्रवाल, सीमा बंसल, रश्मि सिंघल, मीनू त्यागी, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित थीं। संचालन रुचि अग्रवाल ने किया।