नईदिल्लीलीक्स… ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैथ्री मूवी मेकर्स के ठिकानों पर आयकर के छापे। विदेशी फंडिग का शक।
कई सुपरस्टार बड़ी रकम में साइन, विदेशी फंडिग का शक
मैथ्री मूवी मेकर्स ने अभी हाल ही में कई साउथ सुपरस्टार्स को बड़ी रकम देकर अपनी फिल्मों के लिए साइन किया है। अधिकारियों को संदेह है कि कंपनी में प्रवासी भारतीयों के भी पैसे लगे हैं।
तीन पार्टनरों के 15 ठिकानों पर कार्रवाई
इसी शक के आधार पर इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी के तीन मालिकों यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी मोहन के आवास सहित 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक यह रेड अभी भी जारी है। मैथ्री मूवी मेकर्स फिल्म प्रोडक्शन कंपनी अब तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म रंगस्थलम और श्रीमंथुडु जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
कई राज्यों के अफसर रेड में शामिल
रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक रेड के लिए अलग-अलग राज्यों से अधिकारी हैदराबाद पहुंचे हैं। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की तरफ से इस रेड को लेकर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।