Gas tanker exploded on Jaipur-Ajmer highway, eight people burnt alive,
Income Tax search on HMA group Agra : Rs 100 Crore surrender
आगरालीक्स… Breaking ..आगरा में आयकर विभाग की मीट एक्सपोर्टर पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी एचएमए ग्रुप पर 84 घंटे बाद सर्च पूरी, 150 अधिकारियों की टीम ने 40 ठिकानों पर की सर्च।
आगरा में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी एचएमए ग्रुप पर पांच नवंबर सुबह आठ बजे आयकर विभाग के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने एक साथ 12 शहरों में सर्च की। आगरा में एचएमए ग्रुप के कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लाटर हाउस, विभव नगर स्थित पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय सहित 12 जगहों पर टीम ने सर्च की। इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली, कानपुर और अलीगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने सर्च की।
दुनिया की तीसरी बड़ी मीट एक्सपोर्टर कंपनी, 2000 करोड़ टर्नओवर
एचएमए ग्रुप दुनिया की तीसरी बड़ी मीट एक्सपोर्टर कंपनी है। कंपनी का 40 देशों में कारोबार है, कंपनी द्वारा दुनिया भर के देशों में फ्रॉजन मीट का एक्सपोर्ट किया जाता है। कंपनी का टर्नओवर 2000 करोड़ है।
100 करोड़ किया गया सरेंडर
आयकर विभाग के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की पांच नवंबर को शुरू हुई सर्च आठ नवंबर को रात आठ बजे पूरी हुई। एचएमए ग्रुप द्वारा 100 करोड़ का सरेंडर किया गया है। इस पर आयकर विभाग की टीम टैक्स वसूलेगी।
दैनिक वेतनभोगी के एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में आयकर विभाग की सर्च में कुछ दैनिक वेतनभोगी यानी जिन्हें हर रोज काम करने पर पैसे दिए जाते हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन किए जाने का मामला सामने आया है। ऐसे ही एक कर्मचारी इसरार अहमद निवासी मंडांपाड़ा मंटोला के बारे में आयकर विभाग की टीम को पता चला। आयकर विभाग की टीम सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर मुंडापाड़ा पहुंची, सकरी गलियों में कर्मचारी का घर है।