Mathura News: Maharas program to be held in Mathura postponed for a day…#mathuranews
आगरालीक्स…मथुरा में होने जा रहा महारास आज स्थगित.. हेमामालिनी देने वाली थीं प्रस्तुति. सीएम योगी भी आए थे लेकिन बारिश बनी बाधा. अब कल इसी जगह होगा यह महारास…
मथुरा के जवाहर बाग में आज होने वाला महारास का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. तेज हवाओं और बूंदाबांदी के कारण इसे एक दिन टालने का फैसला लिया गया है. अब श्रीकृष्ण संग हेमा मालिनी की महारास की प्रस्तुति बुधवार को शाम सात बजे इसी स्थल पर होगी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचने वाले थे लेकिन बारिश ने कार्यक्रम निरस्त करवा दिया.

खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से गए सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ को आज खेरिया एयरपोर्ट से वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी के लिए हैलीपैड पर जाना था लेकिन खराब मौसम इसमें बाधा बन गया. सीएम यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचे. संभावना कम ही है कि सीएम अब कल महारास के इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.