अलीगढ़लीक्स….जूस बेचने वाले को इनकम टैक्स ने भेजा 7.79 करोड़ का नोटिस. देखते ही उड़ गए होश. पैनकार्ड से मिली चौंकाने वाले खुलासे
अलीगढ़ में एक जूस वाले को इनकम टैक्स विभाग ने 7.79 करोड़ का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मिलते ही जूस वाले रईस के होश उड़ गए. 2022 में पंजाब में विधान सभा चुनाव के दौरान जिला फतेहगढ़ साहिब में सवा करोड़ रुपये पकड़े गए थे. आयकर विभाग ने जब जांच की तो अलीगढ़ में रईस के पैनकार्ड पर बनी बोगस फर्म खान ट्रेडर्स के नाम से यह नकदी भेजी गई थी. माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल पंजाब चुनाव में किया जाना था.
जांच में सामने आया कि रईस के पैनकार्ड पर 2020 में खान ट्रेडर्स के नाम से अलीगढ़ में एक फर्म जीएसटी में पंजीकृत कराई गई थी. इस फर्म ने उस साल जुलाई से लेकर दिसंबर 2020 तक करीब 8 करोड़ रुपये का लेनदेन किया और इसके बाद यह फर्म बंद कर दी गई. हल्ला तब मचा जब 22 मार्च 2025 को सराय रहमान निवासी जूस विक्रेता रईस के यहां आयकर विभाग का नोटिस भेजा. अबस इस मामले की जांच आयकर विभाग के अलावा, पंजाब चुनाव आयोग भी कर रहा है. आयोग को आशंका है कि इस चुनाव में धनबल का प्रयोग न हुआ हो. जीएसटी ने भी इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.